रायगढ़

तेंदुआ खाल जब्त, आरोपी अब भी फरार
15-May-2024 2:53 PM
तेंदुआ खाल जब्त, आरोपी अब भी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 मई। पिछले दिनों कोतरा रोड स्थित शर्मा गली में रहने वाले एक व्यवसाई के घर में वन अमला ने दबिश दी थी और तेंदुआ खाल व पिस्टल बरामद किया था। इस मामले में अब भी आरोपी के फरार होने से विभागीय कर्मियों के हाथ खाली हैं। सिर्फ नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है। पहले नोटिस में कोई जवाब देने भी नहीं आया तो रिमाइंडर नोटिस की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दो मई को सत्तीगुड़ी चौक समीप स्थित शर्मा गली में रहने वाला आकाश वर्मा के घर से तेंदुआ का खाल जब्त किया गया था। इसके बाद से आकाश फरार है। मामले में विभाग द्वारा वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है, लेकिन आरोपी को अब तक पकडऩे में विभाग असफल है। बताया जा रहा है कि पूर्व में नोटिस देकर नौ मई को जवाब देने के लिए उपस्थित होने कहा गया था, पर विभाग के नोटिस को भी हल्के में लिया गया और कोई जवाब देने नहीं पहुंच सका। ऐसे में अब फिर से नोटिस देने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।

इस मामले का लेकर जब हमने एक्सपर्ट व्यू के तौर पर रिटायर्ड एसडीओ पीएस पटेल से चर्चा किया, तो उनका कहना था कि जो तेंदुआ खाल बरामद किया गया उसका केमिकल परीक्षण यहां वनकर्मियों को खुद करना था। ताकि प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हो जाए कि यह तेंदुआ का ही खाल है। इसके अलावा आरोपी की धरपकड़ के लिए विभाग के बड़े अधिकारी को टीम बनाना चाहिए। ताकि फरार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दिया जा सके और सबसे महत्वपूर्ण बात कि जब आकाश वर्मा के घर से जब्त किया गया, तो स्वतंत्र गवाह (आसपास के लोग) का बयान लेना जरूरी है। मामला गंभीर है क्योंकि तेंदुआ का शिकार हुआ और शहर के बीच उसका खाल व एक पिस्टल एक घर में वन विभाग ने बरामद किया।

डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मंडावी का कहना है कि आरोपी अभी फरार है। मामले में जांच चल रही है। जो भी संदिग्ध है उनसे पूछताछ की जा रही है। एक नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब नहीं है तो दूसरा नोटिस भेजा जा रहा है। 

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी लीला पटेल का कहना है कि तेंदुआ खाल का सैंपल देहरादुन भेजा गया है।

इस मामले के लिए कोई अलग से टीम नहीं बनाया गया है, पर मामले जांच की जा रही है। पहले नोटिस में नौ मई को उपस्थित होकर जवाब देने कहा गया था, पर कोई नहीं आया। अब दूसरी बार जल्द नोटिस भेजा जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news