सरगुजा

21 दिवसीय समर कैंप शुरू, बच्चियों ने दिखाए ताईक्वांडो के एक्शन
15-May-2024 9:07 PM
21 दिवसीय समर कैंप शुरू, बच्चियों ने दिखाए ताईक्वांडो के एक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 मई। जिला प्रशासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 समर कैंप की शुरुआत की गई है। कलेक्टर विलास भोसकर एवं एसपी विजय अग्रवाल ने गांधी स्टेडियम परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाडिय़ों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया।

 कलेक्टर श्री भोसकर ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में जब हम गिरते हैं, तो उस समय चोट लगती है, पर आगे चलकर यही हमारी यादें बनती हैं। इस 21 दिवसीय समर कैंप का मजा लें और खेलों में अपना अनुभव बनाएं। उन्होंने सभी को ऑल द बेस्ट कहकर शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर एसपी श्री अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे खिलाडिय़ों की सुविधा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये समर कैंप किया जा रहा है। शिविर का आनंद उठाएं और आगे की पढ़ाई के लिए भी तैयारी करें।

10 से ज्यादा खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण स्थल - गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कराटे, शतरंज, एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह प्रशिक्षण स्थल - पीजी कॉलेज मैदान परिसर में फुटबॉल, हैंडबॉल, ताईक्वांडो, और तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे और शाम को 5.30 बजे से 6.30 बजे रखा गया है।इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी आरके सिंह,देवेन्द्र सिन्हा, खेलों के कोच और बड़ी संख्या में खिलाड़ी बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news