सरगुजा

युवक को पेट्रोल देते समय लगी आग महिला जिंदा जली, युवक झुलसा
15-May-2024 9:14 PM
युवक को पेट्रोल देते समय लगी आग महिला जिंदा जली, युवक झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 मई। अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम कंचनपुर में मोमबत्ती जलाकर ग्राहक को अवैध रूप से पेट्रोल बेचते समय मोमबत्ती की आग और पेट्रोल का संपर्क हो गया, जिससे महिला के घर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में स्वयं महिला और ग्राहक भी जल गए।

दोनों को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना में मकान-दुकान पूरी तरह खाक हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।

ग्राम कंचनपुर निवासी 34 वर्षीय दरीना सिंह किराना दुकान का संचालन करती थी, दैनिक उपयोग की वस्तु के साथ पेट्रोल का भी वह बिक्री करती थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात एक युवक दुकान में पेट्रोल खरीदने आया हुआ था। उस दौरान लाइट गोल थी, और उक्त महिला दुकान में मोमबत्ती जलाकर रखी हुई थी।

महिला ने युवक को पेट्रोल देने पेट्रोल को डिब्बे से बोतल में डालने लगी, तभी पेट्रोल मोमबत्ती के संपर्क आ गया और देखते ही देखते वहां भीषण आग लग गई। इस दौरान महिला और युवक दोनों आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।  कुछ ही देर में आग से दुकान में रखे फ्रिज का कंप्रेसर भी फट गया और तेज धमाका के साथ आग ने दुकान और घर को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग को बुझाते हुए घर के अंदर आग में फंसी महिला को बाहर निकाला और गंभीर रूप से झुलसी महिला और युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया।

इस आगजनी में 80 फीसदी से अधिक झुलस चुकी दरीना ने उपचार के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। जबकि पेट्रोल खरीदने आये युवक अजय का उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि रात 8 बजे जिस समय यह हादसा हुआ, लाईट गुल थी। महिला का पति लाल सिंह अपने चार वर्षीय बच्चे को लेकर गांव में विद्युत कर्मचारियों द्वारा बनाए जा रहे ट्रांसफार्मर को देखने गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ और उक्त दोनों बाल-बाल बच गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news