धमतरी

प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले भव्य शोभायात्रा
16-May-2024 2:48 PM
प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 मई।
कुरुद में शिव महापुराण कथन करने आए पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वागत में विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए जलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची। इस ऐतिहासिक धर्मयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं शामिल हुए, जिनका जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। 

बुधवार शाम कुरुद पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बस स्टैंड में विधायक चंद्राकर ने क्षेत्रवासियों की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। सुरक्षा कारणों से श्री मिश्रा शोभायात्रा में शामिल न होकर बायपास मार्ग से होते हुए सीधे चंडी मंदिर के लिए रवाना हो गए। तब विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में हजारों की भीड़ कलश शोभायात्रा, शिवनंदी की झांकी, एवं डीजे धुमाल के साथ नाचते गाते कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना होते हुए चंडी मंदिर परिसर पहुंचे।

इसके पूर्व रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं को शीतल पेय पदार्थ अर्पित किया। अब तक जिन्हें टीवी पर देखा है उन्हें पास से देखने उमड़ी भीड़ मायूस हो गई जब उन्हें पता चला कि शोभायात्रा में कथावाचक शामिल नहीं है। 

ज्ञात हो कि श्रीधर परिवार के इस आयोजन में प्रसिद्ध कथाकार प्रदीप मिश्रा 16 से 22 मई तक दोपहर 2 से 5 बजे तक राजिम रोड में बने पंडाल से गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक एवं समाजिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है। यातायात विभाग ने कथास्थल तक पहुंचने के लिए रुटचार्ट जारी कर सभी से इसका पालन करने का आग्रह किया है। अन्य शासकीय विभाग भी अपनी विशेषज्ञता के आधार पर इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं। आयोजक परिवार के अलावा समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठन, सेवाभावी संस्थाएं भी दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news