धमतरी

समर कैम्प में विद्यार्थी सीख रहे विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियां
16-May-2024 3:23 PM
समर कैम्प में विद्यार्थी सीख रहे विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियां

जिले के 92 स्कूलों में संचालित हो रहा समर कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई।
स्कूली विद्यार्थियों में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 15 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए विद्यालय स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इसे पालकों, शिक्षकों और बच्चों के आपसी सहमति से पूरी तरह स्वेच्छिक रखा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समर कैम्प में स्पोकन इंग्लिश, वैदिक गणित, खेल-कूद, सिंगिंग, डांसिंग, चित्रकला, रंगोली, योगा, ध्यान, वादन, निबंध, कहानी, हस्तलिपि लेखन आदि विषयों को शुरू किया गया है, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में समुदाय एवं आसपास के जानकार व्यक्तियों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 92 स्कूलों में यह समर कैम्प संचालित है, इनमें सर्वाधिक नगरी विकासखण्ड में 32 स्कूल, धमतरी विकासखण्ड में 25, कुरूद विकासखण्ड में 22 और मगरलोड विकासखण्ड में 13 स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संकुल प्राचार्य, बीईओ और बीआरसीसी को नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news