धमतरी

नारी शक्ति से जल शक्ति, कैच द रैन थीम पर अभियान
16-May-2024 3:23 PM
नारी शक्ति से जल शक्ति, कैच द रैन थीम पर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव (थूहा) बीते दिन ’नारी शक्ति से जलशक्ति कैच द रैन’ थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के विभिन्न पंचायतो में गिरते भू जल स्तर में सुधार एवं ऐसे पंचायत जिनमें पानी की समस्या अथवा हैंडपंप पूरी तरह से सूख चुका है उन गांवों को चिन्हांकित किया गया। साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए विभिन्न सरंचना बनाकर भू जल स्तर को बढ़ाने की समझाईश ग्रामीणों को दी गई। 

इस दौरान वाटर हीरो जलप्रहरी नीरज वानखड़े सहित सहायक भूमी सरंक्षण अधिकारी राकेश जोशी, तहसीलदार कुरुद दुर्गा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कुरुद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुरुद एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news