राजनांदगांव

डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में स्कॉलरशिप स्कूल में प्रवेश के लिए उत्साह
16-May-2024 3:49 PM
डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में स्कॉलरशिप स्कूल में प्रवेश के लिए उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 मई। मानवीय मूल्यों के साथ उत्कृष्ट शिक्षा देने के उद्देश्य  से स्थापित शाला डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रावीण्य विद्यार्थियों के प्रवेश लेने पर विशेष आकर्षक स्कॉलरशिप दी जा रही है। प्रदेश के किसी भी विद्यालय से कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर यहां डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।

प्रबंधन ने बताया कि शून्य शिक्षण शुल्क पर इन बच्चों के प्रवेश लेने पर 11वीं व 12वीं दोनों वर्षों की पढ़ाई पूर्ण नि:शुल्क रहेगी। ज्ञात हो कि संस्था में मार्डन लेबोरेटरी, अल्ट्रा मॉर्डन कम्प्यूटर लैब,  लैंग्वेज लैब, विशाल प्लेग्राउंड, डाउट क्लीयरिंग कक्षाएं, साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन, नॉलेज गैप एनालिसिस करते प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाएगा।

उत्कृष्ट दर्जे की किताबें, पाठ्य पठन सामग्रियां, व्यक्तित्व के चौमुखी विकास पर ध्यान देते न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, लॉजिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग एवं कन्सेप्चुएल एप्टीट्यूड पर ध्यान देते मैनर एवं एटिकेट्स मोबाइल से बच्चों को विरक्त करने हेतु कार्यशालाएं, एनईईटी और जेईई हेतु  कक्षा पांचवी से ही अतिरिक्त नि:शुल्क कोचिंग स्पोट्र्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शून्य शिक्षण शुल्क, कम्युनिकेशन स्किल्स क्लासेस, लाइफ स्किल क्लासेस, कम्युनिकेशन इंग्लिश पर विशेष कक्षाएं, आईएएस, आईपीएस  कैरियर हेतु विशेष कक्षाएं, प्रयोगो द्वारा वैज्ञानिक संकल्पनाओं का शिक्षण, जीवंत सामग्रियों के साथ बच्चों को कक्षा में दैनिक जीवन से संबंधित वस्तुओं का उपयोग करते वैज्ञानिक तथ्यों को समझाना, हेल्थ व हाईजीन, समय का महत्व, किशोरावस्था से संबंधित समस्याओं पर विशेष वर्कशॉप, मनोवैज्ञानिक कार्यशालाएं अद्यतन तकनीक से युक्त प्रवीण व दक्ष शैक्षणिक स्टाफ द्वारा सकारात्मक शिक्षण पठन कराया जाएगा। जिसमें अंचल के वरिष्ठ विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह ऑफर सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले अर्ह छात्रों के लिए है।

ज्ञात हो कि  सोनालिका रुचंदानी यूपीएससी, शैंकी बग्गा यूपीएससी चयनित, ज्ञानेश्वरी यादव ओलंपिक चयनित, सीएजी (कैग ऑडिटर) मृणाल चौबे को पढ़ाने वाले शिक्षक एवं प्रशिक्षक यहां पर सेवा दे रहे हैं। इस वर्ष भी यहां कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

इस अवसर पर शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर सावंत बहादुर सिंह,  जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, प्राचार्य श्रीमती एकता खंडेलवाल, प्राचार्य गोपाल साहू , आईके  वैष्णव एवं सभी शिक्षकों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news