सरगुजा

लॉटरी से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सोहगा में प्रवेश
16-May-2024 9:02 PM
लॉटरी से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सोहगा में प्रवेश

अंबिकापुर,16 मई। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल सोहगा में गुरुवार को कक्षा पहली में प्रवेश लॉटरी के जरिये दिया गया।

 विदित है कि शाला के कक्षा पहली में कुल 50 सीटों में प्रवेश हेतु लॉटरी रखी गई थी, जिसमें लॉटरी के माध्यम से सीटों को आबंटित किया गया तथा प्रतीक्षा सूची भी श्रेणी अनुसार लॉटरी के माध्यम से निर्धारित हुई। इस दौरान एसडीएम फ़ागेश सिन्हा, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक रविशंकर तिवारी,जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सेंगर,विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल दुबे उपस्थित थे। लॉटरी का संपादन पूर्ण पारदर्शिता से हुआ, जिससें सभी पालक और शाला के शिक्षक संतुष्ट दिखाई दिए। 

इस अवसर पर शाला की प्राचार्या लीना थॉमस ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। अलॉटमेंट लेटर भी प्रदान कर दिया गया है। 

लॉटरी के पश्चात अब दस्तावेज शाला में जमा करना आवश्यक होगा, जिसके बाद प्रवेश कार्य पूर्ण माना जाएगा। विद्यार्थियों के पालक 20 मई से शाला में दस्तावेज जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा सकेंगे। प्रवेश लॉटरी में शाला के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news