सरगुजा

अम्बिकापुर-रायगढ़ रोड के 7 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
16-May-2024 9:04 PM
अम्बिकापुर-रायगढ़ रोड के  7 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

सडक़ हादसों को कम करने के उपायों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मई।
सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पीडब्लूडी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अम्बिकापुर-रायगढ़ रोड के 7 ब्लैक स्पॉट का  निरीक्षण किया गया और सडक़ हादसों को कम करने, चिन्हांकित क्षेत्र मे अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र बोर्ड लगाने एवं अन्य सडक़ सुरक्षा उपायों हेतु चर्चा की गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आमनागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पीडब्लूडी के संयुक्त तत्वावधान में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित सिलसिला, नवीन ढाबा झरगवा, कन्या हाई स्कूल बतौली, कुनकुरी घाट पुलिया, शांतिपारा हाई स्कूल, शांतिपारा पुलिया, सेदम हाई स्कूल पुलिया सहित अन्य दुर्घटना जन्य छेत्र के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सडक़ दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं उनके निदान के सम्बन्ध में चर्चा कर सडक़ मे तकनीकी सुधार किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। अति दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र होने सम्बन्धी बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट जगहों पर डामरीकरण कराने, सडक़ों पर संकेतकों सहित वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने सम्बन्धी स्थलों का चिन्हांकन किया गया, एवं संयुक्त टीम द्वारा सडक़ों में आवश्यक सुधार कराने प्रस्ताव बनाकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार किया गया।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त, राष्ट्रीय राजमार्ग से अभियंता नितेश तिवारी, पीडब्लूडी सब इंजीनियर नवीन सिंह, दिलीप सक्सेना,  कैवर्त, सहित पीबीसीएल कम्पनी के इंजीनियर सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news