सरगुजा

तंत्र-मंत्र से रुपए बढ़ाने का झांसा दे साढ़े 8 लाख की ठगी, 4 बंदी
16-May-2024 9:07 PM
तंत्र-मंत्र से रुपए बढ़ाने का झांसा दे साढ़े 8 लाख की ठगी, 4 बंदी

  नकली नोटों का जखीरा भी बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,16 मई। तंत्र-मंत्र से रुपए बढ़ाने का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर 8 लाख 51 हजार रुपये की ठगी करने के 4 शातिर आरोपियों को रायपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद बरामद किया गया है।

पुलिस ने इन आरोपियों के पास नकली नोट का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी किसी भी व्यक्ति को फ़ोन कर तंत्र-मंत्र के जरिये रुपये बढ़ाने की बात बोलकर 8 लाख 51 हजार रुपये को 1 करोड़ रुपये बना देने का झांसे देकर ठगी करते थे। मामले को सुलझाने हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आस पास मुख्य मार्ग के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की पहचान कर मामले का खुलासा किया गया।

आरोपियों द्वारा रायपुर से कार से अंबिकापुर आकर ठगी की गई थी। घटना के बाद सभी आरोपी वापस रायपुर फरार हो गए थे। आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, मामले में शिनाख्तगी से बचने हेतु शहर की किसी भी लॉज, ढाबा या धर्मशाला में नहीं रुककर सीधे वारदात को अंजाम देते थे।

चारों आरोपियों की जानपहचान पूर्व में मजदूरी करने के दौरान हुई थी। घटना का मास्टरमाइंड सुखदेव साहू पूर्व से तंत्र मन्त्र एवं झाड़ फूंक के काम में शामिल रहता था। आरोपियों का प्रार्थी से जानपहचान 4 माह पूर्व रायपुर इलाज कराने के दौरान होना बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक अंबिकापुर के समीप गांव मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरढोढ़ी सरनापारा निवासी जगसाय राजवाङ़े  ने 2 मई को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताने वाला अज्ञात व्यक्ति उससे मोबाइल नंबर पर कुछ माह पूर्व से बातचीत होता रहता था, गत 29 अप्रैल को उक्त व्यक्ति द्वारा उसके घर घूमने के मकसद से आकर मिला और बाद में चाय पानी पीकर हर्बल प्रोडक्ट का काम होना बोलकर अम्बिकापुर चला गया, अगले दिन 30 अप्रैल को उक्त व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर प्रार्थी के घर आया जो नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया था। उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रसाद के नाम पर कुछ मीठा चीज खिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गया,बाद में परिवार के सदस्यों के आने पर जगाने पर उठकर देखा, दोनों अज्ञात व्यक्ति घर से कहीं चले गए थे।

घटना पश्चात घर में रखे सामान को मिलाने पर जगसाय राजवाड़े के घर में रखे पेटी से 8 लाख 51 हजार रुपये गायब होने की बात बताई गई, प्रार्थी द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर 8 लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर लिया जाना बताया गया।  मामले में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के एवं मुख्य मार्ग एवं घटना से सम्बंधित मार्ग के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर घटना के दौरान आरोपियों द्वारा स्विफ्ट कार का प्रयोग करना पाया गया।

उक्त कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम शीत कुमार सोनवानी भीमनगर रायपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अन्य आरोपियों सुखदेव साहू , गिरधारी साहू, आंसू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया गया। 

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त  कार क्रमांक सीजी/04/एनएक्स/8451 बरामद कर आरोपी की निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य 3 आरोपियों को रायपुर स्थित एक किराये के रूम से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। मौक़े से मामले के आरोपी सुकदेव साहू सिंघारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, गिरधारी साहू उफऱ् राजा उरला जिला रायपुर, अभय उफऱ् अंशु झा ओडिशा हाल मुकाम शंकरनगर जिला रायपुर को पकड़ा।
 
आरोपियों के किराये के मकान से 01 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त कार, 11 मोबाइल, नोट गिनने की मशीन, कलर प्रिंटर , स्कैनर, 4  कलर प्रिंटर का कलर , सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश एवं ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला, ए-4 साइज के पेपर में एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना में 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना  बरामद किया गया है।

आरोपियों द्वारा 8 लाख 51 हजार रूपये को आपस में बांटना बताया गयाएवं उक्त रकम मे से 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद एवं उक्त रकम से खऱीदा हुआ 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं। 

आरोपियों द्वारा अन्यत्र स्थानों पर घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news