दन्तेवाड़ा

रेलवे दोहरीकरण, 18 से 21 मई तक आवाजाही बंद र
16-May-2024 10:15 PM
रेलवे दोहरीकरण, 18 से 21 मई तक आवाजाही बंद र

दंतेवाड़ा, 16 मई। जिला मुख्यालय के आवराभाटा स्थित रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य जारी है। इसकी वजह से आंवराभाटा स्थित रेलवे क्रॉसिंग में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान चितालंका स्थित बाईपास सडक़ का उपयोग किया जाएगा।


अन्य पोस्ट