राजनांदगांव

गोदाम में ईवीएम के साथ डेढ़ हजार क्विंटल चावल भी लॉक
17-May-2024 1:11 PM
गोदाम में ईवीएम के साथ डेढ़ हजार क्विंटल चावल भी लॉक

बसंतपुर मंडी में गोदाम को स्ट्रांग रूम बनाने से गरीबों का चावल फंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
लोकसभा चुनाव की ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन द्वारा एक गोदाम को स्ट्रांग रूम बनाने गरीबों का राशन भी लॉक हो गया है। बसंतपुर स्थित न्यू कृषि मंडी के एक गोदाम को प्रशासन ने ईवीएम मशीनों के कारण स्ट्रांग रूम बना दिया। गोदाम में रखे डेढ़ हजार क्विंटल चावल का परिवहन पर रोक लग गया है। ऐसे में चावल वितरण की राह देख रहे गरीबों को इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन की सख्ती के कारण गोदाम के कई हमाल बिना काम के घर बैठ गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इस चावल को खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किया जाना था, लेकिन चावल स्ट्रांग रूम के कारण अंदर जाम पड़ा है। चावल की देखरेख नहीं होने से सडऩ की भी स्थिति बन सकती है। बताया जाता है कि चावल को बचाने के लिए हर पखवाड़े दवा का छिडक़ाव किया जाता है, ताकि चावल की गुणवत्ता बरकरार रहे। स्ट्रांग रूम बन गए इस गोदाम के बाहर सुरक्षा पहरा काफी सख्त है। प्रशासन ने पूर्व में रखे चावल को बाहर निकालने की व्यवस्था नहीं की। जाहिर तौर पर प्रशासन की यह बड़ी चूक है। अब गरीबों के हक के इस अनाज के खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। गोदाम को चारों ओर से सील कर दिया गया है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। 

इसी परिसर में अलग-अलग गोदामों में 1500 क्विंटल से ज्यादा चावल रखा हुआ है। उक्त चावल को मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी योजनाओं के लिए वितरित भी किया जाना था। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की पेंच में अब यह चावल फंस गया है। बताया जा रहा है कि 4 जून के चुनावी परिणाम के बाद ही गोदाम में स्टॉफ और हमालों को जाने की अनुमति मिलेगी, तब तक चावल के खराब होने की आशंका बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में रखी गई है, ताकि चुनावी नतीजे आने तक किसी भी तरह का विवाद न हो। भाजपा और कांग्रेस की ओर से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। चावलों के अंदर डंप होने से नुकसान के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की दिक्कतें बढऩे लगी है। फिलहाल प्रशासन की ओर से गोदाम में रखे चावल को बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news