राजनांदगांव

जिले के 12 थानों में लगे 72 सीसीटीवी कैमरे
17-May-2024 3:18 PM
जिले के 12 थानों में लगे 72 सीसीटीवी कैमरे

थानों के हर गतिविधियों पर रहेगी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
राजनांदगांव जिले के दर्जनभर थानों में नाईटविजन रिकार्डिंग वीडियो, आडियो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो सीधे एसपी कार्यालय से जुड़े हैं। प्रत्येक थाना में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो थाना के हर गतिविधि को कैप्चर करता है। जिसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक चेम्बर से की जाएगी। बताया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता के हैं। जिसमें वीडियो के साथ आडियो भी सुनाई देता है। 

सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा के साथ यूपीएस एवं टीवी भी लगा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त जिला राजनांदगांव के 12 थानों में कुल 72 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिला राजनांदगांव के सभी थानों में नाईटविजन रिकार्डिग वीडियो, ऑडिया सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो सीधे पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के चेम्बर से जुड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त जिला राजनांदगांव के 12 थानों में कुल 72 सीसीटीवी  कैमरा लगे है। प्रत्येक थाना में 01 यूपीएस एवं 01 टीवी के साथ 6 नग नाईटविजन रिकार्डिग वीडियो, ऑडिया सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जो सुचारू रूप से संचालित है। जिसका वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग लगभग डेढ़ साल तक संग्रहित करने की क्षमता है। थानों में जो भी गतिविधियां हो, वह सुरक्षित रहेगी जिसकी आवश्यकता पडऩे पर उपयोग किया जा सकेगा और पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news