महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसके तहत पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को अहम जिम्मेदारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत बिलासपुर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश संगठन ने दूसरे व तीसरे चरण में संपन्न लोकसभा चुनाव में महासमुंद विधानसभा व सरगुजा लोकसभा क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर विधानसभा की जिम्मेदारी श्री चंद्राकर को दी थी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन व रणनीति के तहत 90 प्रतिशत मतदाताओं तक सीधा संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की थी। श्री चंद्राकर के अनुभवों व कार्यक्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने पुन: उन्हें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है।