सरगुजा

मोबाइल हैक कर रिश्तेदारों से मांगे रुपए, 2 बंदी
17-May-2024 7:59 PM
मोबाइल हैक कर रिश्तेदारों से मांगे रुपए, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 मई।
कुरियर पहुंचाने के नाम पर झांसे मे लेकर हैकरों ने मोबाइल हैक करने के बाद पीडि़ता के परिचितों से 125000 रूपए की ठगी कर ली। पीडि़ता के रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 02 आरोपियों कों जमशेदपुर झारखण्ड से ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों द्वारा पिडि़ता से एक विशिष्ट नंबर पर कॉल कराकर एम. एम. आई. नंबर जनरेट कराकर  मोबाइल हैक कर पिडि़ता के सगे सम्बन्धियों कों पिडि़ता की पहचान बताकर ठगी की गई थी।आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दीक्षा अग्रवाल अम्बिकापुर ने 14 मई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मई को उसकी बड़ी बहन को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन कर कुरियर पहुंचाने की बात कहते हुए झांसे में लेकर एक विशिष्ट नंबर पर कॉल करने का आग्रह किया। पीडि़ता के उक्त नंबर कों फ़ोन पर डायल करने पर एम. एम. आई. कोड जनरेट होने का नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ, और पीडि़ता का मोबाइल नंबर हैक हो गया और उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडि़ता के व्हाट्सअप मोबाइल ऐप का उपयोग कर पीडि़ता के सगे सम्बन्धियों को मैसेज में पीडि़ता की पहचान बताकर पैसे भेजने की मांग करने लगा। अज्ञात आरोपियों द्वारा कई अलग अलग नम्बरों एवं बार कोड पर पैसों की मांग कर पीडि़ता के सगे सम्बन्धियों से 125000/- रुपये की ठगी कर ली गई। कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु जमशेदपुर झारखण्ड रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।

आरोपियों द्वारा अपना नाम  गणेश महाकुड,  कसफ अली दोनों निवासी जमशेदपुर झारखण्ड का होना बताये। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 सरगुजा पुलिस ने लोगों से अपील  कि है कि किसी भी अनजान मोबाइल नम्बर के धारको द्वारा प्रदान किये गए नम्बरो/लिंक मे बिना जांचे परखे सम्पर्क न करें /ओपन ना करें, कम्पनी के अधिकृत वेबसाईट में प्रदत्त नंबर एवं मेल का ही प्रयोग करें, साथ ही किसी भी परिचित व्यक्ति से मोबाइल के जरिये आर्थिक लेन देन करने से पूर्व स्वयं मोबाइल के जरिये बात कर सगे सम्बन्धियों की पहचान कर लेने के पश्चात ही लेन देन करना सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news