दन्तेवाड़ा

मेरा गांव अच्छा है की रूपरेखा तैयार प्रमुख सचिव ने की बिंदुवार समीक्षा
17-May-2024 10:20 PM
मेरा गांव अच्छा है की रूपरेखा तैयार प्रमुख सचिव ने की बिंदुवार समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 16 मई। प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी निहारिका बारिक सिंह की अध्यक्षता में कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ‘‘नियद नेल्लानार’’ (मेरा गांव अच्छा है) शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में संभागीय स्तरीय बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह ने ‘‘नियद नेल्लानार’’ के अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘‘नियद नेल्ला नार’’ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। जहां सुरक्षा कैम्पों की परिधि में स्थित ग्रामों में मूलभूत अधोंसंरचना यथा पीडीएस सेवाओं, संचार प्रणाली, रोड कनेक्टीविटी, स्कूल आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों की शत - प्रतिशत उपलब्धता की जानी है। साथ ही इन ग्रामों में अतिरिक्त रोजगार मूलक कार्यों का अधिकाधिक सृजन, और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी करना सुनिश्चित करें। इस क्रम उन्होंने बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों से संबंधित एजेंडा बिंदुवार जानकारी लेते हुए पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की।

  बैठक में बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, मनरेगा आयुक्त दीपक सोनी, संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना रजत बंसल, मिशन संचालक नम्रता जैन, संचालक पंचायत प्रियंका महोबिया, मिशन संचालक एसबीएम चंदन संजय त्रिपाठी सहित कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news