गरियाबंद

अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
18-May-2024 2:20 PM
अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन  ने चलाया बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 मई।
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने पिछले दिनों जिले के समस्त राजस्व अमला एवं नगर निगम जोन कमिश्नरों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में अवैध प्लॉटिंग रोकने के संबंध में निर्देश दिए थे। बैठक में संबंधित व्यक्ति या संस्था को प्रकरण दर्ज कर नोटिस देने मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा कर अवैध कालोनी के निर्माण की संरचना को नष्ट करने के निर्देश दिए थे। 

इसी कड़ी में शुक्रवार को तहसील गोबरा नवापारा में खसरा नम्बर 374, 375/2, 394 के भाग पर हुए अवैध प्लाटिंग पर राजस्व एवं नगर पालिका के संयुक्त अमला द्वारा कार्रवाई किया गया। ये खसरा नंबर नवापारा छाटा रोड में स्थित है जो शंकर लाल नवापारा, उमाशंकर एवं अन्य लोगों के नाम पर अंकित है। उक्त भूमि में अवैध प्लाटिंग करने मुरम डालकर अस्थाई रोड बनाई गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए रोड को बुलडोजर से तोड़ा गया है। नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर लगभग 3 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्रवाई की गई है। अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण पर आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा नवापारा क्षेत्र के ग्राम पारागांव में भी भू माफियाओ द्वारा अवैध प्लाटिंग की गई है। इस पर भी तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्रवाई के दौरान नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर, सीएमओ प्रदीप मिश्रा सहित राजस्व अमला मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news