बलौदा बाजार

गुरुकुल विद्यार्थी साई अक्षित तिवारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
18-May-2024 2:24 PM
गुरुकुल विद्यार्थी  साई अक्षित तिवारी  का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भाटापारा, 18 मई। सीबीएसई द्वारा आयोजित 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में गुरुकुल विद्यार्थी साई अक्षित तिवारी का परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। अक्षित ने अपने शानदार परीक्षाफल द्वारा अपने पालक एवं गुरुकुल विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय को गौरवान्वित किया। बारहवीं परीक्षा में विज्ञान संकाय में साईं अक्षित तिवारी ने 90.20 फीसदी अंक प्राप्त किया।
सफलता का श्रेय परिवारजन, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं स्वयं के अथक परिश्रम को दिया। गुरुकुल विद्यालय प्रबंधन ने सफलता पर उन्हें बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। अक्षित शिक्षाविद अनिता तिवारी के भतीजे व राधाचरण तिवारी, नीलम तिवारी शिक्षिका के सुपुत्र है।
 


अन्य पोस्ट