बलौदा बाजार

कटगी शराब दुकान को हटाने की मांग, छात्राओं ने कलेक्टर को दिया आवेदन
18-May-2024 2:36 PM
कटगी शराब दुकान को हटाने की मांग, छात्राओं ने कलेक्टर को दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई।
छात्राओं ने कटगी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया है। उन्होंने शराब दुकान से होने वाली अपनी समस्या से भी अवगत कराया है। 

आवेदन देते हुए छात्राओं ने कहा कि अभी स्कूल की छुट्टी चल रही है, जिला प्रशासन के पास शराब दुकान को दूसरे जगह पर स्थापित करने के लिए पर्याप्त समय है। स्कूल पुन: संचालित होने से पूर्व शराब दुकान को दूसरी जगह में स्थापित किया जा सकता है। यदि स्कूल खुलने से पूर्व शराब दुकान दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा तो वे पढ़ाई छोड़ देंगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। 

छात्राओं का कहना है कि स्कूल जाते-आते समय शराबी लोगों की जमावड़ा लगा रहता है। गंदे गंदे कमेंट उनके द्वारा किए जाते हैं, इस सबसे परेशान होकर उन्होंने कसडोल विधायक संदीप साहू, बलौदाबाजार कलेक्टर, जिला आबकारी अफसर सभी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। यदि इसके बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई जाएगी तो वह मजबूरन अपनी पढ़ाई को बंद कर देंगे।

ज्ञात हो कि जिले के कटगी गांव में स्थित देसी विदेशी शराब दुकान हटाकर दूसरी जगह स्थापित करने को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोग और छात्र-छात्राएं संघर्ष करते हुए चले आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव होने का हवाला देते हुए अब तक अधिकारीयों ने लोगों की मांग को सुनकर भी अनसुना करते  चले आ रहे। कुछ महीने पहले कसडोल के विधायक संदीप साहू भी से  ग्रामीणों ने शराब दुकान को हटाने की मांग  को लेकर आवेदन सौंपा था। उस समय  उन्होंने भरोसा जताया था कि शराब दुकान को जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने जिले के आबकारी अधिकारी से बात की, लेकिन इसके बावजूद अब तक शराब दुकान वहीं पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news