बस्तर

फर्जी स्कैन कर दुकानदार से ठगी, 2 गिरफ्तार
18-May-2024 2:39 PM
फर्जी स्कैन कर दुकानदार से ठगी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई।
एक कपड़ा दुकान में जाकर सामान खरीदने के बाद फर्जी तरीके से पैसे ट्रांसफर होने की बात कहते हुए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि 16 मई को प्रार्थी ने थाना बोधघाट आकर मामला दर्ज कराया कि आड़ावाल स्थित न्यू सुन्दर कलेक्शन कपड़ा दुकान में 3 लडक़े कपड़े खरीदने के लिए आये और शूट, टीशर्ट, जूता खरीदकर 15 हजार 800 सौ रु. होने पर तीनों युवक द्वारा क्यूआर कोड को स्केन किया, उसके बाद पेमेंट होने की बात कहते हुए मोबाइल से एक पेज भी दिखाए, जिसमें अमेजन पे 15 हजार रुपये न्यू सुन्दर कलेक्शन का नाम दिखा रहा था, लेकिन दुकान संचालक के मोबाइल में पैसे आने के ऐसे कोई भी संदेश नहीं आया।

युवक इसके बाद राठी एंड संस में भी कपड़ा खरीदी करने के लिए गए, जहाँ 19 हजार 500 का खरीदी कर फिर से वैसे ही फर्जी क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर करीब 35 हजार 300 रु. की ठगी की।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर टीम गठित कर आरोपी  किशन देवांगन, ओम प्रकाश बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड  पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news