राजनांदगांव

रबी फसलों की मिसाई से विद्युत लाईनों में आ रही शिकायतें
18-May-2024 2:41 PM
रबी फसलों की मिसाई से विद्युत लाईनों में आ रही शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा भीषण गर्मी में विद्युत लाईनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विद्युत लाईनों के निकट रबी फसल जैसे धान, मक्का की मिसाई के कार्य को नहीं करने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा गर्मी के फसल धान, मक्का की कटाई कर मिसाई के कार्य को कराया जा रहा है। 

इस दौरान खेत-खलियानों में विद्यमान विद्युत लाइनों के नीचे धान फसल की मिसाई का कार्य थ्रेसर मशीन के माध्यम से कर रहें हैं। धान मिसाई से उडने वाला पैरा/भूसा विद्युत लाइनों में चिपक कर खराब मौसम में बंूदाबांदी होने या रात में ओस आने के कारण नमी से लाइनों में फेस टू फेस संपर्क होने से विद्युत लाइनों में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं। जिससे भीषण गर्मी में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा किसानों से जागरूकता एवं सतर्कता बरतते विद्युत व्यवधान एवं विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट धान, मक्का के मिसाई के कार्य को नहीं करने की समझाईश दी गई है। 

विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू नेे बताया कि मैदानी अधिकारियों द्वारा खैरागढ़, डोंगरगढ़, छुरिया, डोंगरगांव एंव राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों के खेत खलियानों से गुजरे हुए 33 केव्ही लाइनों, 11 केव्ही लाइनों एवं एलटी लाइनों के नीचे या आसपास किसानों द्वारा थ्रेसर मशीन से धान, मक्का के मिसाई कार्य से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को इस संदर्भ में मुनादी कराने हेतु अपील की गई हैं, ताकि विद्युत लाइनों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों में गर्मी के फसल धान, मक्का की मिसाई से उडऩे वाला पैरा/भूसा ना चिपके और ना कोई विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news