राजनांदगांव

किरायेदारों से रहने के कारण व अन्य बिन्दुओं पर होगी जांच
राजनांदगांव, 18 मई। डोंगरगढ़ शहर समेत क्षेत्र में चोरी, लूट, नकबजनी जैसे अपराधों को रोकने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस ने डोंगरगढ़ शहर में मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने हिदायत दी। डोंगरगढ़ पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए शहर में अभियान छेड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा एवं निर्देश पर डोंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी, लूट, नकबजनी जैसे अपराधों के रोकथाम हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चन्द्रा द्वारा 16 मई को शहर में मुनादी कराकर मकान किरायेदारों का सत्यापन अभियान प्रारंभ किया। जिसके अंतर्गत किरायेदारों से वैध पहचान पत्र, किराये में रहने के कारण व काम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसी प्रकार मकान मालिकों को भी अपने किरायेदारों का थाना में सत्यापन कराने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। यदि मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराता है और वह किरायेदार कोई अपराध घटित करता है या संदिग्ध हालत में पकड़ा जाता है तो उस मकान मालिक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।