रायगढ़

रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर को एसीबी ने पकड़ा
18-May-2024 4:25 PM
रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर  को एसीबी ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मई।
रायगढ़ जिले में एसीबी की टीम ने एक डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी डिप्टी रेंजर के द्वारा झाडफ़ूंक करने वाले बैगा को जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डरा दिखाते हुए पैसे की मांग की गई थी।  

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुर्मीभवना गांव निवासी प्रार्थी जगमोहन मांझी कुछ दिनों पहले घरघोड़ा क्षेत्र के जंगलों से झाडफ़ूंक कर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच घरघोड़ा रेंज के डिप्टी रेंजर मिलन भगत ने उसे जंगली मुर्गा मारने के केस में फंसाकर जेल भेजने का डर दिखाते हुए इस केस के लिये 8 हजार रूपये की मांग की गई थी। इस दौरान प्रार्थी जगमोहन ने मौके पर डिप्टी रेंजर मिलन भगत को 3 हजार रूपये देते हुए बाकी रकम बाद में व्यवस्था करके देने की बात कही गई थी।

बताया जा रहा है कि प्रार्थी जगमोहन मांझी डिप्टी रेंजर मिलन भगत को रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिये उसने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में कर दी थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से डिप्टी रेंजर को प्रार्थी जगमोहन मांझी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में एसीबी की टीम ने आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news