सरगुजा

कौशर तरन्नुम का दसवीं में 91 प्रतिशत अंक
18-May-2024 7:35 PM
कौशर तरन्नुम का दसवीं में 91 प्रतिशत अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 मई।
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में अंबिकापुर सरगुजा की विद्यार्थी कौशर तरन्नुम ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 

कौशर ने बताया कि उनकी रुचि गणित, अंग्रेजी, साइंस आदि विषयों में रही हैं। कक्षा 10वीं में मन लगाकर और पुराने वर्षों के प्रश्न पेपर को सॉल्व करके यह रिजल्ट पाया। 

कौशर ने बताया कि दसवीं की पढ़ाई अंबिकापुर स्थित हॉलीक्रॉस स्कूल से की। नियमित रूप से क्लास आना और नोट्स बनाने की दक्षता से यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। आगे उनका डॉक्टर बनने का सपना है, इसलिए साइंस विषय को चुना है। हमेशा माता-पिता के आशीर्वाद से मोटिवेशन मिलता रहता है। कौशर की माने तो पढ़ाई हमेशा टाइम नहीं टारगेट ओरिएंटेड ही होनी चाहिए। कौशर ने आगे बताया कि एनसीईआरटी की बुक पढ़ाई के लिए काफी लाभदायक साबित होती है। एग्जाम से पहले 12 से 13 घंटे प्रतिदिन सेल्फ स्टडी करती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news