कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 18 मई। कोरिया पुलिस ने लगातार सेंधमारी कर की जा रही चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पुराने चोरी के एक आरोपी को भी आज पुलिस ने पकड़ा।
आज प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार के साथ एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने पंडोपारा में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा किया। एसपी कोरिया ने कहा कि कोरिया जिले में अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। अपराध करके कोई भी पुलिस की पकड़ से दूर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि चोरी की रकम छोटी है, पर ये आदतन चोरी करने वाले हैं, इसका पकड़ा जाना बड़ी सफलता है।
13 मई को प्रार्थी हरिराम साय, कविता मिंज एवं विश्वासी टोप्पो सभी निवासी विराट नगर पण्डोपारा ने पृथक-पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12-13 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा कविता मिंज के यहां सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर बेडरूम में लेडिज बैग में रखे 500 रूपये नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज तथा टिफिन, हरिराम के यहां से सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर 3000 रूपये नगद चोरी कर एवं घर में रखे बक्शा एवं दस्तावेजों को बाहर निकालकर फेंक दिये हंै। इसी तरह विश्वासी के यहां सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर 3 साड़ी चोरी कर लिये है तथा कृपाशंकर तिवारी ग्राम खैरी थाना पटना के यहां से16 मई की मध्य रात्रि मोटर सायकल चोरी कर लिए है।
बनाई थी टीम
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के द्वारा चोरी के मशरुका बहुत छोटे होने के बावजूद फ्री एंड फेयर रजिस्ट्रेशन ऑफ़ क्राइम के तहत मामला पंजीबद्ध करने का निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया, एसडीओपी बैकुण्ठपुर, सायबर सेल प्रभारी की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
17 मई को मुखबिर सूचना पर आरोपी राकेश भारती उर्फ संजू कोचिला थाना पटना को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 12-13 मई की रात में अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर (नाम बताया है किन्तु यहाँ खुलासा नहीं किया जा रहा है) पण्डोपारा में जाकर विराट नगर कॉलोनी में सेंधमारी कर चोरी की। चोरी के सामान को आपस में बांट लिये है तथा 16 मई को ग्राम खैरी से एक मोटर सायकल भी चोरी किया हूँ, जो अपने घर में छुपाकर रखा हूँ।
आरोपी राकेश भारती की निशानदेही पर चोरी की गई मोटर सायकल को बरामद किया गया है एवं पण्डोपारा कॉलोनी से चोरी किया गया मशरूका 1500 रू. नगद, एक साड़ी, एक पेचकस एवं सब्बल बरामद किया गया है। प्रकरण में अन्य 2 आरोपी फरार है जिनकी निरंतर पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी राकेश भारती का थाना बैकुण्ठपुर में भी पूर्व में चोरी का आपराधिक रिकार्ड रहा है।
एक आरोपी और गिरफ्तार
मामले में थाना के एक अन्य अपराध क्रमांक 160/23 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि में पार्वती कटकोना के यहां से सोने व चांदी के जेवर एवं पैसों की चोरी में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था तथा एक अन्य फरार आरोपी ऋषि रौतिया को पकडऩे में कोरिया पुलिस को सफलता मिली है। फरार आरोपी को 18 मईको गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार इस पुराने प्रकरण में भी निकाल सम्भव हो पाया।
आरोपियों की खोज जारी
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना में धारा 457, 380 भा द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपियों की निरंतर पतासाजी जारी है।