रायपुर

दो पक्षों में घमासान लाठी-डण्डे चले
18-May-2024 7:43 PM
दो पक्षों में घमासान लाठी-डण्डे चले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। पुरानी बात को लेकर खम्हारडीह इलाके मे कल रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर लाठी,डण्डे से हमला कर चोट पहुंचाया।इस मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कल रात पुरानी रंजिश को लेकर मोहित विश्वकर्मा,वासूदेव,संतोष और गौतम यादव, अजय, पक्लू के बीच मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते लाठी डण्डे से लड़ाई हुई। दोनों पक्षों ने थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

उधर खमतराई इलाके में पति  के उधार लिए पैसा वसूलने को लेकर एक महिला से गाली गलौज और मारपीट हो गई। दयानंद साहू ने कालींद्री चौहान को तेरे पति ने मुझसे उधार लिया है। और दे नहीं रहा है कहकर कालींद्री के साथ गली गलौज कर हाथ मुक्का से मारा। महिला ने इसकी रिपोर्ट कल शाम खमतराई थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर दयानंद साहू के खिलाफ मारपीट की धारा का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

मंदिर हसौद इलाके में भी शुक्रवार को दो युवकों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। मलिंदराज एवं उसके साथी ने मनीष पाण्डेय के  साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारकर चोट पहुंचाया। मनीष ने पुलिस को बताया कि वह मुखर्जी नगर अंबिकापुर में रहता है। और राजधानी के कालेज में पढ़ाई करता है।  शुक्रवार को वह कलिंगा यूनिर्वसिटी के पास ग्राम कोटरी गया हुआ था। इसी दौरान वहां पर मलिंदराज और उसके साथी वहां आ गए और पुरानी रंजिश की बात पर उसे देख गाली गलौज करने लगे।

 जिसे मनीष के मना करने पर हाथ मुक्के से हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294,323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news