सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 मई। अपने ही घर में चोरी करने के मामले में 2021 से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी गोरेलाल तिवारी अम्बिकापुर ने 26 फरवरी 2021 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका नाती प्रियांशु तिवारी बैकुण्ठपुर कोरिया जेल से छूटने के बाद घर शराब पीकर आया और इससे मोबाईल खरीदने के लिए पैसा मांगा तो उनके द्वारा मना कर दिया गया तो प्रियांशु तिवारी शराब के नशे में अंदर कमरे में जाकर आलमारी तोड़ कर 2-3 हजार रूपये व मोबाईल को चोरी कर लिया था। अपने नाती को चोरी करता देखकर डाटा गया तो प्रियांशु वाद विवाद करने लगा अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव करने के दौरान प्रियांशु तिवारी मौका देखकर भाग गया था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी व अन्य साक्ष्यों का कथन लेकर आरोपी की तलाश की जा रही थी, किन्तु लम्बे समय से आरोपी घटना दिवस से अपने निवास में नहीं रह रहा था, लुक-छिप कर रह रहा था। मुखबिर सूचना पर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रियांशु तिवारी कुडेली बाजारपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये मोबाईल को तोडक़र फेंकना व पैसा को खर्च करना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।