सरगुजा

यातायात के स्थाई समाधान की मांग
18-May-2024 7:44 PM
यातायात के स्थाई समाधान की मांग

कैट अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 मई।
अम्बिकापुर में आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं एवं चौक-चौराहों में लगने वाले जाम के संदर्भ में पुलिस प्रशासन , नगर निगम , कैट सरगुजा एवं ट्रक मालिक संघ के साथ अनेकों बार बैठक हुई,लेकिन कोई सार्थक समाधान नहीं हो पाया,जिसके कारण  कैट सरगुजा के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने सरगुजा कलेक्टर से मिल कर ज्ञापन पत्र दिये हैं, जिसमें उक्त संदर्भ में स्थाई समाधान की मांग की गई है।

पत्र में बिंदुवार सुझाव दिया गया है, जिसको अमल में लाने के लिए आग्रह किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि अम्बिकापुर शहर के रिंगरोड में होने वाले दुर्घटना एवं ट्रैफिक जाम के संदर्भ में अनेकों बार बैठक ट्रक मालिक संघ, व्यापारी संघ एवं प्रशासन के साथ हो चुका है, लेकिन अभी तक उसमें कोई समाधान नहीं निकला है। उक्त विषय में कुछ बिंदुवार सुझाव दिए गए, जिसे अमल में लाने पर अम्बिकापुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही किया जा सकता है।

अम्बिकापुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को पेड पार्किंग बनाया जाना चाहिए, जहां पर सुरक्षा की व्यवस्था हो और गुमटियां लगी है उसमें वाहनों के मरम्मत करने वाले लोगों के दुकान हो, इससे गाडिय़ां रिंगरोड पर खड़ी नहीं होंगी और नगर निगम को भी एक अतिरिक्त आय का स्रोत मिल जाएगा।

राघवपुरी चेकपोस्ट को कालीघाट के आसपास स्थापित किया जाना चाहिए, इस चेकपोस्ट के कारण सुरजपुर रोड में जाम लग रहा है जिसके कारण रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के ट्रेन छुट जा रहे हैं और चेकपोस्ट के पास बाज़ार लगता है जिसके कारण वहां लोगों की भीड़ रहती है जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

अंबेडकर चौक से अंबेडकर जी की मुर्ति को प्रस्तावित स्थल पर प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए जिससे कि इस चौक की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। यह चौक कालेज के नजदीक है और चौक की चौड़ाई कम होने के कारण बड़ी वाहनों को मोडऩे के लिए बैक करना पड़ता है जिसके कारण जाम लगने के अतिरिक्त इस चौक में दुर्घटना होती रहती है।भारत माता चौक से बड़ी वाहनें ज्यादा गुजरती हैं, यहां की ट्रेफिक लाइट का समय 25 सेकेंड का है और इतने कम समय में तिन से चार ट्रकें ही चौक को पार कर पाते हैं जिसके कारण यहां लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है इसलिए इसके समय को बढ़ाया जाना चाहिए।

गांधी चौक से हाईमास्ट लाइट को किनारे किया जाना चाहिए जिससे कि इस चौक की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। महामाया चौक से बीच में बने स्तंभ को हटाया जाना चाहिए जिससे कि इस स्थान पर गाड़ी किसी भी दिशा में मुड़ सके। सुझाव पर कलेक्टर ने कहा है कि इन सभी मांगो पर विचार कर उचित दिशानिर्देश दिया जाएगा और शहर को व्यवस्थित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news