दन्तेवाड़ा

नेशनल हाईवे पर तीन हादसे, कोई हताहत नहीं
18-May-2024 10:49 PM
नेशनल हाईवे पर तीन हादसे, कोई हताहत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 18 मई। नगर से होकर गुजरने वाली एन एच में हादसे थम नहीं रहे हैं। शनिवार की सुबह भोरमदेव रोड चौराहा जहां एनएच 30 होकर गुजरती है वहीं एक स्कूटी सवार को बचाने के फेर में एक पिकअप  वाहन पलट गई हालांकि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई पिकअप चालक को हल्की-फुल्की छोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है ।

जानकारी के अनुसार सुबह नेशनल हाईवे 30 में भोरमदेव चौक के पास पिकअप गुजर रही थी। इस दौरान भोरमदेव रोड की तरफ से स्कूटी सवार के सामने आ जाने के कारण पिकअप ने अपना नियंत्रण खो दिया और सडक़ के बाजू में जाकर पिकअप पलट गई जिसमें सवार चालक सामान्य  रूप से घायल हो गया।

रात में भी हुए दो अलग-अलग हादसे

शुक्रवार दरयानी रात 8 बजे के आसपास रात में बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में चोरभट्टी के बघईया नाला में  एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना के विषय में जानकारी देते हुए टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि खरिया से शादी कार्यक्रम निपटाकर बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम आमानारा के मनोज टेकाम अपनी माताजी सिंधिया बाई टेकाम और बड़ी मां के भाई शोभित मरकाम साकिन खारिया के साथ में शादी से वापस घर आमानारा की ओर  आ रहे थे। इस दौरान चोरभट्टी के ठीक पहले बघईया नाला में अज्ञात मालवाहक ट्रक ने इन तीनों  मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे तीनों घायल हो गए हादसे में शोभित मरकाम  का दाहिना पैर टूट गया है और मनोज  टेकाम के सिर में गहरी चोट है साथ उसकी मां के भी हाथ में चोटे आई, जिन्हें डायल 112 की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लाया गया।

 तिवारी ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

भोरमदेव रोड में एंबुलेंस घुसी

शुक्रवार दरयानी रात 9 से 9.30 बजे के बीच भोरमदेव रोड में  पूर्व पार्षद सुनील मानिकपुरी घर के पास एक एंबुलेंस जाकर नाली में घुस गई  घटना में कोई हताहत नहीं हुआ घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीआई नितिन तिवारी व एएसआई गोविंद चंद्रवंशी घटना स्थल पर पहुंचे और चालक व उसमें सवार व्यक्ति को अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया।

नाली के कारण हुआ हादसा

वार्ड नंबर 13 भोरमदेव रोड में नगर पंचायत के द्वारा बोड़ला कोडार सडक़ की पटरी वाले जगह में नियम कानून के विपरीत नाली निर्माण का कार्य पिछले वर्ष  कराया गया है नगर के लोगों के एतराज के बाद भी नाली बनाया गया है जिससे दुर्घटना घटी है। पहले भी इसी कारणों से इसका विरोध किया गया था लेकिन नगरपंचायत के द्वारा जबरदस्ती ये नाली बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news