राजनांदगांव

शिविर में बच्चों ने सीखी विकास की कुंजी
19-May-2024 2:12 PM
शिविर में बच्चों ने सीखी विकास की कुंजी

राजनांदगांव, 19 मई। श्री योग वेदांत सेवा समिति बाल संस्कार विभाग राजनांदगांव द्वारा बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार व आत्मिक उन्नति के लिए सात दिवसीय आवासीय विद्यार्थी अनुष्ठान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि विद्यार्थियों के नैतिक, चारित्रिक विकास हो तथा सर्वांगीण विकास के लिए उद्देश्य से बच्चों की सात दिन की शिविर जो 8 से 14 मई तक लगाई गई।  छात्रों के लिए मोहारा स्थित संत आशारामजी आश्रम व छात्राओं के लिए ममता नगर स्थित सत्संग भवन में शिविर का आयोजन किया गया । राजनांदगांव जिले के अलावा आस.पास के जिले के बच्चे शिविर से लाभान्वित हुए। अनुष्ठान शिविर में 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया व शिविर के दौरान सीखी बातों का अपने जीवन में लाने का संकल्प भी लिया। शिविर के अंतिम दिन में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया । शिविर के दौरान विभिन्न खेलो, स्पर्धाओं, भजन प्रतियोगिता, योग व उच्च संस्कार परीक्षा, आदर्श विद्यार्थी आदि गतिविधियों में भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। 

बाल संस्कार विभाग के प्रभारी संजय साहू ने बताया कि बाल्यकाल में बच्चों को जैसा संस्कार देते हैं। वहीं से उसका भविष्य का निर्माण होता है। अच्छे संस्कार बच्चों को महान बना देती है तो वहीं बुरे संस्कार पतन की ओर ले जा लेती है। विद्यार्थियों में अच्छे का बीजारोपण हो, इस हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन सत्प्रेरणा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सात दिवसीय अनुष्ठान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जप-ध्यान, प्राणायाम, योगासन, माता-पिता का आदर, जीवन में सफलता के रहस्य,  परीक्षा में अच्छे परिणाम, महापुरुषों के जीवन चरित्र, आध्यात्मिक खेल, बौद्धिक शक्ति बढ़ाने के प्रयोग इत्यादि बातें सिखाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news