धमतरी

प्रतिस्पर्धा आयोग कार्यशाला
19-May-2024 2:15 PM
प्रतिस्पर्धा आयोग कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 मई।
व्यापार एवं कारोबार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग भारत सरकार का गठन किया गया है। इसके मद्देनजर उपभोक्ता कल्याण में वृद्धि समग्र आर्थिक विकास एवं कारोबार में नवाचार के विजन को प्रतिस्पर्धा अधिनियम-2002 यथा संशोधित 2023 के अनुपालन की जानकारी देने के लिए बीते दिन जिला पंचायत समा कक्ष में हितधारकों जैसे विभिन्न औद्योगिक इकाईयां शासकीय विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी।

कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के रिसोर्स पर्सन डी.आर. वाधवानी पूर्व अपर संचालक उद्योग द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न परिभाषाओं एवं अनुबंध तैयार करने में सावधानियां बाजार तथा बोली में हेर-फेर संबंधी शिकायतों की प्रक्रिया एवं निराकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गयी। 

साथ ही उसके लिए आवश्यक अभिलेखों को प्रस्तुत करने के तरीकों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एस.पी. गोस्वामी, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम, जिला विपणन अधिकारी सुनील राजपुत, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी छाबड़ा एवं राइस मिल एसोसिएशन केे राजू लुकंड, अनिल चंद्राकर, नवीन सांकला, राजेश गोलछा सहित 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news