दुर्ग

नदी में डूबे युवक की मिली लाश
19-May-2024 2:26 PM
नदी में डूबे युवक की मिली लाश

दुर्ग, 19 मई। शनिवार की सुबह शिवनाथ नदी तट पर छातागढ़ में एक युवक का नदी में डूबा हुआ शव मिला है। शराब के नशे में तथा नदी पार करने की शर्त लगाकर पैसा पाने की लालच में नदी में उगी घास के बीच फंसकर युवक की मौत हो गई। युवक के साथियों ने शोर मचा कर युवक के नदी में डूब जाने की सूचना लोगों को दी। 

मौके पर कोतवाली पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम पहुंची। एसडीआरएफ की टीम के जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, इंद्रपाल यादव आदि ने काफी मशक्कत के बाद नदी के बीच में घास के भीतर फंसे युवक की बॉडी को बाहर निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस के मुताबिक वह शव विक्रम यादव पिता सहदेव यादव (29 वर्ष) निवासी वृंदा नगर बोरसी थाना पद्मनाभपुर का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बोरसी वृंदा नगर निवासी विक्रम यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ पार्टी मनाने के उद्देश्य से छातागढ़ शिवनाथ नदी तट पर पहुंचा था। वहां पर सभी दोस्तों ने बैठकर पार्टी मनाई । शराब के नशे में ही तीनों दोस्तों के बीच शर्त लगी कि जो नदी को पार कर इस छोर से उसे छोर तक पहुंच जाएगा उसे 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। 

बताया जाता है कि इस दौरान एक दोस्त नशा अधिक हो जाने के कारण नदी के किनारे पर ही लेट गया था। 500 रुपए की लालच में विक्रम यादव नदी पार करने के लिए नदी में कूद गया। थोड़ी दूर जाने के बाद वह नदी के भीतर उगी जंगली घास में फंस गया। नशे में होने के कारण वह निकल नहीं पाया। इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाया। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बोट के माध्यम से शव को घास के भीतर से बाहर निकाला। 
 


अन्य पोस्ट