दुर्ग

पार्षद पर मॉल स्टैंड ठेकेदार ने लगाया आरोप
19-May-2024 2:56 PM
पार्षद पर मॉल स्टैंड ठेकेदार ने लगाया आरोप

पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मई।
शहर के इकलौते सूर्या टीआई मॉल के स्टैंड ठेकेदार ने निगम के पार्षद पर अवैध वसूली का लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 

भाजपा के पार्षद मुकेश अग्रवाल पर हफ्ता वसूली का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाले संबंधित स्टैंड ठेकेदार ने बताया कि वह खुद भाजपा का कार्यकर्ता हैं और यह बात बताने के बावजूद पार्षद पर सनक सवार है, कभी मंथली पेमेंट बांधने के लिए वह दबाव बनाता है तो कभी शराब की बोतल देने कहते हुए स्पष्ट हिदायत दी है कि मुझे रूपये नहीं देगा तो इस क्षेत्र में स्टैंड चलाने ही नहीं दूंगा। 

ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता ठेकेदार प्रियदर्शी प्रसाद उर्फ अंश  ने बताया कि मॉल में 16 मार्च 2024 को उसने वाहन स्टैंड का ठेका लिया। उसका आरोप है कि तब से लेकर अभी तक उसे वार्ड-2 के पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा उसके क्षेत्र में ठेका संचालन के बदले हर महीने 10 हजार देने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जब उसने खुद को छोटा ठेकेदार बताते हुए इतनी कमाई न होने की बात कही तो पार्षद ने शराब की बोतल और रूपये नहीं देने पर ठेका बंद करवाने की धमकी दे दी। ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद द्वारा ऐसी लगातार धमकी मिलने से स्टैंड के सभी कर्मचारी दहशत में हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news