दुर्ग

उल्टी दस्त के दो नए मरीज मिले
19-May-2024 2:58 PM
उल्टी दस्त के दो नए मरीज मिले

स्थिति पर नियंत्रण रखने स्वास्थ्य अमला मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
जिले के ग्राम बोड़ेगांव (ननक_ी) में उल्टी-दस्त की सूचना होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 मई से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार 18 मई को प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त के 02 नये मरीज मिले है, जिनमें से 01 पुरूष 01 महिला को डायरिया व दस्त के जो अपने घर में ही चिकित्सकीय उपचार ले रहे है। 

01 महिला 42 वर्ष जिनका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 
14 मई से आज दिनांक तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 53 प्रकरण में 01 मरीज अस्पताल में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 52 मरीजों का घर पर ही चिकित्सकीय उपचार चल रहा है व स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत निगरानी किए जाने निर्देशित किया गया है।

स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। कुल 110 घरों का भ्रमण किया गया 50 ओआरएस पैकेट, मैट्रोनिडाजोल के 10 टेब. वितरित किए गए है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मुनादी करायी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जा रहा है। ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन का मरम्मत किया जा रहा है। वर्तमान में उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news