दुर्ग

भारती विवि ने कोनारी में डेंगू दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
19-May-2024 2:58 PM
भारती विवि ने कोनारी में डेंगू दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
भारती विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गोदग्राम कोनारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोजन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा ग्रामीणों को डेंगू महामारी के कारकों एवं निदान पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

ग्रामीणों को घर के आस पास छोटे गड्ढों, कूलर, नालियों में पानी के जमाव की वजह से पनपने वाले मच्छरों से होने वाली डेंगू महामारी से बचने के लिए पानी निकासी की उचित व्यवस्था, मच्छरदानी का उपयोग, नियमित घर एवं गांव की गलियों की साफ सफाई के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। उपर्युक्त उपायों को अपनाकर डेंगू महामारी से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सकता है यह समझाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रोहित कुमार वर्मा के विशेष सहयोग से किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news