दुर्ग

50 हजार में पति की हत्या की सुपारी, घायल की पुलिस ने बचाई जान
19-May-2024 3:35 PM
50 हजार में पति की हत्या की सुपारी, घायल की पुलिस ने बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मई
अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपए में हत्या की सुपारी देने वाली पत्नी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल पति की किस्मत अच्छी थी समय पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचा ली। नेवई पुलिस ने इस मामले में हत्या की सुपारी लेने वाले तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। 

शनिवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 16 मई को नेवई डेम के पास अंधेरे में खून से लथपथ पति अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। देर शाम होने के कारण पेट्रोलिंग टीम की नजर उन पड़ी। घायल पति को जवानों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त पर हमला करने वाले युवकों को पकडऩे के लिए नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की।

पति ने बताया पेट्रोल लेकर गया था पत्नी के पास
पुलिस ने बताया कि घायल पति ने उपचार के दौरान अपना नाम तौकीर आलम कोहका का रहना बताया। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी नीदा अंजुम के लिए पेट्रोल लेकर नेवई डेम पहुंचा था। पत्नी ने कॉल करके स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने की जानकारी दी थी। इसी बीच गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए चाबी मांगा तो पत्नी ने चाबी गुम जाने की बात कही। वहीं पास में एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़ा था। उसने चाबी देने के बहाने पीछे से गर्दन पर तीन-चार बार धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहां से भाग गया। तब पत्नी की नीयत पर शक हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दी थी 50 हजार में सुपारी
पति की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने पत्नी नीदा अंजुम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने बताया कि वह पति के साथ खुश नहीं थी। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर उसने 50 हजार में उसकी सुपारी दे दी थी। इसके लिए परिचित के भाई आजाद केवंट को बोली। आजाद केवंट अपने दोस्त देव कुमार चौधरी और जय कुमार के साथ मिलकर तौकीर आलम की हत्या करने के लिए 50,000 रुपए में मान गया। 

पुलिस ने बताया कि नीदा अंजुम, आजाद केवंट, देव कुमार चौधरी और जय कुमार ने तौकीर को जान से मारने की हत्या की योजना बनाई। पत्नी नीदा अंजुम अपनी स्कूटी से और आजाद केवट अपनी स्कार्पियों में अपने साथी देव कुमार और जय कुमार को साथ लेकर डेम के पास आया।

प्लान बनाकर किया हमला
देव कुमार चौधरी और आजाद केंवट स्कार्पियों में बैठे रहेञ जय कुमार मुंह में स्कार्फ बांधकर अपने जेब में धारदार कटर और नीदा अंजुम की गाडी की चाबी को अपने पास रखकर इंतजार कर रहा था। तौकीर आलम पेट्रोल लेकर नेवई डेम आया और पेट्रोल डालने के लिए स्कूटी का चाबी मांगने पर, चाबी आस पास गुम जाना बताई। तौकीर चाबी ढूंढने लगा तो पास खड़े जय कुमार ने चाबी यहां पर है कहकर पास बुलाकर चाबी दिया और पास में रखे धारदार कटर से गले में तीन-चार बार लगातार प्राणघातक हमला किया। स्कार्पियों में अपने साथियों के साथ भाग गया। नेवई थाना पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले चारों आरोपियों नीदा अंजुम कोहका, जय कुमार मेहता नेवई,  देव कुमार चौधरी,  आजाद केवट कैम्प 1 भिलाई को गिरफ्तार कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news