दुर्ग

हेमचंद यादव विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
19-May-2024 4:03 PM
हेमचंद यादव विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

22 मई से आरंभ होगा केन्द्रीय मूल्यांकन

दुर्ग, 19 मई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 46 परीक्षा केन्द्रों पर कल से आरंभ हो गई। प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 28 हजार पांच सौ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि आज सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम दो दिनों में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

श्री कुलदीप के अनुसार इन सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन 22 मई से आरंभ होकर सेमेस्टर परीक्षाओं की समाप्ति तक चलेगा। इस संबंध में आज विश्वविद्यालय के अधिकारियों को उत्तरपुस्तिका का केन्द्रीय मूल्यांकन करवाने संबंधी आदेश प्रसारित किया गया।

कुलसचिव श्री कुलदीप के अनुसार विश्वविद्यालय में स्थानाभाव के कारण केन्द्रीय मूल्यांकन के प्रथम चरण में बीएड तथा एमएड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आरंभ होगा।

इसके लिए प्रथम एवं द्वितीय चरण को मिलाकर लगभग 80 योग्य प्राध्यापकों को मूल्यांकन हेतु आमंत्रित किया गया है। द्वितीय चरण में और प्राध्यापकों को मूल्यांकन हेतु आमंत्रित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि बीएड तथा एमएड के सभी परीक्षा परिणाम 10 जून तक अवश्य घोषित हो जाए।

इस बीच कुलपति डॉ. पल्टा ने वार्षिक परीक्षा 2023-24 के परीक्षा परिणामों में विलंब पर विचार-विमर्श किया तथा सभी मूल्यांकनकर्ताओं से आग्रह किया कि वे शीघ्र उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित कर विश्वविद्यालय में जमा करें। जिससे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी कर दिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news