रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। वीआईपी सर्किट हाउस पहुना के ठीक सामने निर्माणाधीन मकान से बिजली वायर चोरी करने वाले चोर और उसके खरीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरव पाण्डे ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कि उसका पहुना के सामने, स्थित शंकरनगर रोड में मकान में नवनिर्माण का काम चल रहा है, जहां फिटिंग के लिए बिजली का वायर रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 457,380,411,34 भादवि. के तहत पड़ताल शुरू की। घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन और मुखबीर भी मदद ली। इसी दौरान मिली जानकारी पर अमन गोपाल को पकड़ पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी स्वीकारी और वायर को राकेश डागा के पास बिक्री करना बताया। इस पर राकेश डागा को गिरफ्तार कर बिजली वायर जला हुआ कीमत करीबन 10,000/- रूपये जप्त किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।