बालोद

तीन दिनी नि:शुल्क योग शिविर, बढ़-चढक़र लोगों ने लिया हिस्सा
19-May-2024 7:23 PM
 तीन दिनी नि:शुल्क योग शिविर, बढ़-चढक़र लोगों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 19 मई। पतंजलि योग समिति द्वारा चल रहे ऑनलाइन योग क्लास के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर दल्लीराजहरा के निवासियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर दल्लीराजहरा में प्रथम बार त्रिदिवसीय नि: शुल्क दिवसीय योग क्लास का आयोजन 16 से 18 मई तक किया गया, जिसमें नगर के सभी आयु वर्ग के महिला पुरूष एवं बच्चों  ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस प्रशिक्षण में योगाचार्यों ने शारिरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि करने के विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर उसके शारीरिक और मानसिक प्रभावों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करके योग साधकों को योगिक जीवन शैली अपनाने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया । 

शिक्षक अजीत शिव तिवारी के द्वारा बच्चों को योग के साथ साथ , अहिंसा, ईमानदारी, सात्विक आहार नियम, समय प्रबंधन, सत्यनिष्ठा जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। पतंजलि योग समिति बालोद का उद्देश्य वाक्य घर-घर योग, नियमित योग है।

 इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूर्व तीन वर्षों से प्रतिदिन नियमित ऑनलाइन योग क्लास संचालन किया जाता है जिसके लिए जूम प्लेटफार्म पर  प्रात: 5.15 से 6.30 तक योगी भाई बहन आनलाइन जुड़ते हैं और असंख्य लोग स्वास्थय लाभ लेकर निरोगी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हमारे योगी भाई बहन स्वयं स्वस्थ रहते हुए अपने आसपास दोस्तो रिश्तेदारों को भी स्वस्थ रखने हेतु प्रयासरत रहते हैं।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भूपेंद्र तिवारी  प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा , समाजसेवी शेखर रेड्डी , शिक्षक अजीत शिव तिवारी , शिल्पी राय सहित समस्त योगाचार्य पतंजलि योग समिति बालोद ,विद्यार्थी गणों एवं समस्त नगर निवासियों का  विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news