बलौदा बाजार

अवैध रेत खुदाई के लिए बनाए पुल को किया ध्वस्त
19-May-2024 7:25 PM
अवैध रेत खुदाई के लिए बनाए पुल को किया ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मई।
मोहान बोदा घाट में प्रशासनिक टीम ने महानदी में अवैध रेत परिवहन के लिए बने अस्थायी पुल को तुड़वा दिया और जो रेत मिला, उसे सरपंच के सुपुर्द कर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी मोहान बोदा गांव जाकर लगातार रेत उत्खनन से हो रहे कटाव को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद वहां रेतघाट को खनिज विभाग ने पूर्णत: बंद कर दिया था. लेकिन फिर से यहां पर से रेत का अवैध उत्खनन प्रारंभ हो गया था। जिस पर ग्राम पंचायत मोहान के सरपंच सरपंच ने कलेक्टर को आवेदन देकर तत्काल अवैध रेत उत्खनन को बंद करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान में लेकर एसडीएम के नेतृत्व में टीम भेजकर इस पर रोक लगवाई और रेत परिवहन के लिए महानदी पर बने अवैध सडक़ को ध्वस्त करवा दिया.

सरपंच सचिव और पटवारी को शो कॉज नोटिस
ग्राम पंचायत के सरपंच ने अवैध रेत उत्खनन बंद करने को कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, उसे ही प्रशासन ने शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि पहले जानकारी क्यों नहीं। इससे भी एक नाराजगी देखने मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news