बलौदा बाजार

बगैर किसी मदद के 8 से 10 वर्षों से युवाओं को दे रहे शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण
19-May-2024 7:25 PM
बगैर किसी मदद के 8 से 10 वर्षों से युवाओं को दे रहे शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण

न किसी से शिकवा न मलाल, अर्जुनी के युवाओं का उत्साह है बेमिसाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 मई। प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होती वह तो तमाम कठिनाइयों का सामना कर अपना रास्ता बना ही लेती है। ऐसा ही जज्बा छोटे से ग्राम अर्जुनी के होनहार  युवक-युवतियों का है।

ये ग्रामीण अंचल के वे बच्चे हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए किसी मदद की आस में है। तमाम दिक्कतों के बावजूद न इन्हें किसी से शिकवा अथवा मलाल नहीं है। अपितु ये एक दूसरे का संबल बढ़ाते हुए अपनी पॉकेट मनी का संग्रहण प्रशिक्षण हेतु सामग्री क्रय कर प्रतिदिन सुबह शाम अभ्यास में जुटे रहते हैं।

विदित हो कि बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग पर ग्राम अर्जुनी स्थित है, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में 11 से 18 वर्ष के युवक-युवती समूह में अभ्यास करते हुए सुबह से दिख जाते हैं।

चर्चा के दौरान इन बच्चों ने बताया कि इस मैदान में ग्राम अर्जुनी के अलावा रवान भद्रापाली देवरानी टोपा गोढी मिर्गी टोनाटार के करीब 50 युवक -युवती विभिन्न परीक्षाओं में होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी स्वयं करते हैं। कई बार प्रशासन एवं ग्राम से लगे अंबुजा अदानी सीमेंट संयंत्र प्रबंधन से प्रशिक्षण कैंप लगाने अभ्यास हेतु आवश्यक सामग्री की मांग के लिए बच्चों की इस एकेडमी ने आवेदन दिया था, परंतु आज तक किसी ने भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया।

 इन युवक युतियों में तैयारी को लेकर इतना अधिक उत्साह है कि कड़ी धूप में भी मैदान पर उन्हें लंबी ऊंची कूद दौड़ गोला फेंक आदि का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इन्हें स्वयं ही प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सामग्री रुपए संग्रहण कर क्रय किया है।

इन युवाओं को शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण दे रहे दिनेश साहू ने बताया कि उन्होंने विप्र महाविद्यालय रायपुर से बीपीएड किया है तथा वर्तमान में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से एमपीएड कर रहे हैं। वे स्वयं पांच बार नेशनल स्कूल गेम के अलावा छह बार ओपन नेशनल ट्रैकिंग प्रतियोगिता खेल चुके हैं। गत वर्ष गोवा में आयोजित प्रबंध प्रतियोगिता में उन्हें रजक पदक प्राप्त हुआ था। वहीं रवि शंकर नेताम जो गरियाबंद पुलिस में पदस्थ हैं तथा वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। समय-समय पर उनका भी मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती व डिफेंस की अन्य परीक्षा हेतु परीक्षा दक्षता का अभ्यास कर रहे इन ग्रामीण युवक युक्तियां को शिवकुमार नीलकंठ वर्मा तेज कुमार साहू सुरेश वर्मा आदि भी प्रशिक्षण में सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि अर्जुनी उच्चतर माध्यमिक स्कूल के चार बच्चे नेशनल ओपन तााइक्वांडो कुरुक्षेत्र हरियाणा में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि गत वर्ष दो बच्चों को दिल्ली में पदक भी प्राप्त हुआ था। इसके अलावा प्रतिवर्ष 15-20 बच्चे नेशनल, राज्य,  शालेय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक भी प्राप्त कर चुके हैं।

खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री से आस

सभी तरफ मदद की गुहार लगाकर थक चुके इन युवाओं को अब बलौदाबाजार विधायक व खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा से आस है कि पिछले 8-10 सालों से निरंतर निशुल्क मार्शल आर्ट व शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण देने वाले इस एकेडमी को वह आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इस हेतु युवाओं के एक दल ने मंत्री वर्मा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र भी सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news