बालोद

रिहायशी इलाके में सांप निकला, सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ा
19-May-2024 7:25 PM
रिहायशी इलाके में सांप निकला, सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 19 मई। बेमौसम हो रही बारिश से उमस होने अनेक प्रकार के जीव जंतु  सर्प आदि अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं। डौंडी ब्लॉक के ग्राम मलकुवर के रिहायशी इलाके में सांप निकला, जिसे सर्प संरक्षक जगेंद्र भारद्वाज ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।

जगेंद्र भारद्वाज ने सांप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सांप को अहिराज कहते हैं और इसका अंग्रेजी नाम बैंडेड करैत है। इस सर्प को छत्तीसगढ़ में काफी सम्मान से देखा जाता है। वैसे ये केवल बारिश के मौसम में और केवल रात में निकलते हंै। पर बेमौसम बारिश होने से भटक कर निकल आते हैं। ये करैत कुल का काफी विषैला सर्प है पर बहुत शर्मिले प्रजाति का होता है। ये सांप खतरा होने पर आक्रमण करने के बजाय अपना सिर अपने शरीर में छुपा लेता है। ये सांप इस इलाके में विलुप्ति के कगार पर है ।

वकील और प्रकृति प्रेमी जगेंद्र भारद्वाज ने सबसे अपील की कि अगर कोई सांप दिखे तो उसे मारे नहीं। उसे रास्ता दें, निकल जाने दे या कोई लम्बे डंडे से उठा कर बाहर निकाल दें। क्योंकि प्रकृति चक्र में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news