धमतरी

दुगली थाना के सामने बेकाबू ट्रक मकान में जा घुसा
19-May-2024 7:27 PM
दुगली थाना के सामने बेकाबू ट्रक मकान में जा घुसा

तेंदूपत्ता ठेकेदार के लिए महाराष्ट्र से आए दो मजदूर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 मई। बीती रात  दुगली थाना के सामने अनियंत्रित ट्रक मकान में जा घुसा। हादसे में  तेंदूपत्ता ठेकेदार के लिए महाराष्ट्र से आए दो मजदूर घायल हो गए।

धमतरी नगरी मुख्यमार्ग से लगे बिंदुलाल नेताम के मकान में कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला से आए तेंदूपत्ता ठेकेदार के मजदूर किराए पर रह रहे थे। शनिवार रात को खाना खाने के बाद मकान से लगेशेड में पुरुषोत्तम और प्रकाश आरकिने आराम कर रहे थे। तभी नगरी की ओर से धमतरी जा रहा बारह चक्का ट्रक  क्रमांक सीजी 04 एल एक्स 3574 चालक की लापरवाही के चलते शेड और मकान को तोड़ंते हुए बाड़ी में जा घुसा।  हादसे में दो मजदूरों को चोट आई हैं, वहीं  मकान क्षतिग्रस्त हो गया। उसी दौरान एक साथी बाथरूम गया था जिस वजह से बाल-बाल बचा।

घटना दुगली थाने के सामने होने से दुगली थाना के कर्मचारी मौके पर तत्काल पहुंचे और घायलों को नगरी अस्पताल भिजवाया।  लापरवाह ड्रायवर के खिलाफ दुगली थाना में उक्त पीडि़तों ने अपराध दर्ज करवाया है।


अन्य पोस्ट