कांकेर

मालिक को बचाने सांप से भिड़ गया कुत्ता
19-May-2024 9:49 PM
मालिक को बचाने सांप से भिड़ गया कुत्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 मई।
एक वफादार पालतू कुत्ता डेजी अपने मालिक की जान बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ गया। डॉग डेजी के इस बहादुरी की चर्चा पूरे गांव में है।

इसके दो साल पहले भी उसने मालिक रोशन साहू को भालू के हमले से बचाया था। जब वह भालू की पीठ पर कूद कर हमला किया था और भालू वहां से भाग गया था। डॉगी डेजी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार डेजी ने जहरीले सांप से अपने मालिक की जान बचाई है।

इस बार डेजी अपने मालिक के घर में गुस आए सांप से भिड़ गया। डेजी सांप को अपने पंजों से दबा डाला, जब तक वह पूरी तरह से मरा नही ंतब तक वह वहां से हटा नहीं था। डेजी की बहादुरी एक बार फिर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है।


अन्य पोस्ट