सरगुजा

गुलाब का फूल देकर कहा कचरा न करें, 3 घंटे श्रमदान, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
19-May-2024 10:30 PM
गुलाब का फूल देकर कहा कचरा न करें, 3 घंटे श्रमदान, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपाट, 19 मई। मैनपाट यूथ की टीम के द्वारा पिछले रविवार की भांति इस रविवार को पुन: टाइगर पॉइंट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

रविवार सुबह से ही युवाओं की टीम टाइगर पॉइंट पहुँच कर श्रमदान किया। अभियान के दौरान आज एक पिकअप कचरा एकत्रित कर गार्बेज कैफे अम्बिकापुर भेजा गया। सफाई अभियान के पश्चात टाइगर पॉइंट में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय दुकानदारों को गुलाब भेंट कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

पर्यटकों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि पर्यटन स्थलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। मैनपाट की खूबसूरती में कचरा फैला दाग न लगाएं। प्लास्टिक का उपयोग कम करें व  कचरों का निस्तारण सही तरीके से करें।

आज के अभियान में पीटीएस के एसपी सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में पीटीएस के जवान , मैनपाट आईटीआई के छात्र व टाइगर पॉइंट में कार्यरत महिला समूह की महिलाएं जुड़ीं। सभी ने मिलकर 3 घण्टे का श्रमदान किया और टाइगर पॉइंट में फैले  कचरों को एकत्रित कर गार्बेज कैफे अम्बिकापुर भेजा।

यूथ टीम के सदस्य कमलेश सिंह ने कहा कि मैनपाट को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। इसे स्वस्थ एवं सुंदर बनाये रहने के लिए जरूरी है गन्दगी कम करें और यह सबके जागरूकता से ही सम्भव है। हमारा अभियान साफ सफाई के साथ लोगों को जागरूक करना भी है ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल जाए।

टीम के ही सदस्य दीपांशु गुप्ता ने बताया कि हमारी कोशिश है प्रत्येक रविवार को मैनपाट के पर्यटन स्थलों की साफ सफाई कर पर्यटकों व स्थानीय लोंगो तक यह संदेश पहुँचाना की स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है। और सभी के सहयोग से ही मैनपाट को स्वच्छ रख सकतें हैं।

कार्यक्रम में मैनपाट यूथ टीम से विशाल सिंह, हिमांशु यादव, विनय सागर, रामकृष्ण सिंह,अमित सिन्हा, राकेश यादव, मनीष पोर्ते, समर चौबे,देव नामदेव,सुखसागर चौहान सहित अनेक युवा साथी व आई टी आई के छात्र सहित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एस पी सच्चिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन  में सी डी आई रोशन दहल के नेतृत्व में संजय यादव,कीर्ति प्रताप,पप्पू सिंह सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news