धमतरी

श्रृंगी ऋषि विद्यालय का रिजल्ट सराहनीय रहा
20-May-2024 2:44 PM
श्रृंगी ऋषि विद्यालय का रिजल्ट सराहनीय रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नगरी के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के तीसरी बैच के विद्यार्थियों में कक्षा  दसवीं अंग्रेजी माध्यम से प्रथम स्थान मेघा कश्यप पिता गजानंद कश्यप 91 फीसदी, द्वितीय स्थान भाविका साहू पिता लेख राम साहू 85 फीसदी, तृतीय स्थान कृष सिन्हा  पिता राजेश्वर सिन्हा 84 फीसदी, कक्षा दसवीं हिन्दी माध्यम से प्रथम स्थान  सुनीता पिता दिनेश कुमार 73.33 फीसदी, द्वितीय स्थान नूतन पिता पूरनलाल साहू 73.11 फीसदी, तृतीय स्थान मेरुल पिता ओमप्रकाश कैवत्र्य 73 फीसदी रहा।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यमिक के बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें अंग्रेजी माध्यम से प्रथम स्थान आयुष चन्द्राकार पिता कमलेश चंद्राकर 82.20 फीसदी, द्वितीय स्थान चाहत जैन पिता नीलम जैन 78.60 फीसदी, लीकिता ध्रुव पिता गोमसिंह ध्रुव 78.60 फीसदी, तृतीय स्थान जय किशन देवांगन पिता हीरालाल देवांगन 76.66 फीसदी रहा। 

हिंदी माध्यम कक्षा 12वीं प्रथम स्थान ज्योति भंडारी पिता कुबेर सिंह 78.40 फीसदी, द्वितीय स्थान चिरौंजी पिता रमेश कुमार  77.44 फीसदी, तृतीय  स्थान जागृति साहू पिता जगमोहन साहू 74.2 फीसदी रहा।

प्राचार्य एसके प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। हमारे यहां कक्षा दसवीं में 83.33 फीसदी और कक्षा 12वीं में 71 फीसदी रिजल्ट रहा। इस प्रकार हमारे यहां का रिजल्ट सराहनीय रहा।

मैं सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ हमारे सभी शिक्षक साथियों को बधाई देता हूं। जिनके अथक प्रयास, परिश्रम, मेहनत के फल स्वरुप हमारे यहां का रिजल्ट अच्छा रहा है। और विशेष कर पालकों को भी मैं बधाई देता हूं कि जिन्होंने अपने बच्चों को विशेष देखरेख के साथ इस प्रकार के रिजल्ट लाने में सहयोग किये और जो छात्र किसी कारणवश रुक गए हैं। वे निराश ना हो पुन: मेहनत करें और वे अवश्य सफल होंगे। सभी अभिभावकों के साथ बच्चों को भी पुन: बधाई। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ऋषि सोनी, अमृत लाल साव, सुमन गुप्ता, आकांक्षा लाल, गिरधारी साहू, चैतन कुमार डडसेना, रुखसार, भारती शर्मा आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news