रायपुर
स्पंज आयरन बेचकर ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर
20-May-2024 2:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। लाखों का स्पंज आयरन बेच ट्रक छोडक़र ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
विधानसभा पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर पी किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक माह पहले 23 अप्रैल को उसका ड्राइवर दीनबंधु गोटा संबलपुर से अपनी ट्रक में 64430 टन स्पंज आयरन लेकर सिलतरा के लिए निकला था। उसने रायपुर पहुंचने से पहले 10310 टन आयरन किसी और को बेच दिया। इसकी कीमत 3.98 लाख रूपए है। और ट्रक वहीं छोडक़र भाग गया। इसकी पतासाजी के बाद ट्रक कल टेकारी गांव के पास खड़ी मिली। खमतराई निवासी किशोर ने कल रात थाने में धारा 407 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे