रायपुर

गोंदवारा में 3 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी
20-May-2024 2:45 PM
गोंदवारा में 3 एकड़  अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी

रायपुर, 20 मई।  नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही दूसरे सप्ताह भी  लगातार जारी है। सोमवार को  निगम मुख्यालय और  जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम ने गोंदवारा में अनुग्रह सोसायटी के पास लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर बनाई गयी अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन से काटा। यह प्लाटिंग  अज्ञात व्यक्ति ने की थी। जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव ने बताया कि रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी मांगी है । और फिर भूमि अधिनियम के  प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध  नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जाएगी।


अन्य पोस्ट