गरियाबंद

गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ सहित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाएं-रोमन
20-May-2024 2:48 PM
गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ सहित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाएं-रोमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 मई ।
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार वंदनीयामाता जी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष तथा अखंड दीप के अवतरण के शताब्दी वर्ष मानने हेतु प्रत्येक इकाई में गोष्ठी लेकर परम पूज्य गुरुदेव के संदेश को बताते हुए विष्णु राम सिन्हा ने कहा कि छ: दिवसीय युवा चेतना शिविर गरियाबंद में 21 मई से 26 मई 2024 तक गायत्री शक्ति पीठ गरियाबंद में आवासीय और निशुल्क होगा ।जिसमे व्यक्तित्व विकास कैसे हो शिविर के माध्यम से बताया जाएगा।

 इस शिविर में 17 वर्ष से 30 वर्ष तक के समस्त युवक-युवती भाग ले सकते है। पश्चात नारद मेश्राम ने गृहे गृहे यज्ञ क्यों और कैसे करें, इस पर विस्तार से बताया।
रोमन लाल चंद्राकर ने शांतिकुंज हरिद्वार के संदेश बताए। माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी वर्ष तथा राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ स्थान -गांधी मैदान गरियाबंद में 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 की तिथि में होना सुनिश्चित हो चुका है। जिसमें समस्त धर्म प्रेमी माता बहनों एवं भाइयों को साधना और स्वाध्याय तथा मंत्र लेखन,जपध्यान स्वयं स्वाध्याय के माध्यम से अध्यात्म की ओर ले जाएंगे। जिससे मानव में धरती में स्वर्ग का अवतरण एवं मानव में देवत्व का उदय का संकल्पना साकार होगा।

अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अब प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक परिवार में संपर्क किया जाएगा। आज कौंदकेरा के इकाई गोष्ठी में उपस्थित संतोष कुमार साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद ने कहा कि 23 मई बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर होने वाले गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।

पूरन लाल साहू ब्लॉक सह समन्वयक युवा प्रकोष्ठ के साथ कौंदकेरा के गायत्री परिवार श्रवण कुमार साहू,नेहरू साहू ,लिकेश्वर साहू, विनोद सेन, टिकुराम साहू ,ठाकुर राम साहू मोहित कुमार साहू, खोरबाहरा साहू ,कमलेश साहू,खुमान साहू, जोधन साहू , नारायण साहू, उमाशंकर, धनेश साहू, हेमलाल साहू एवं मुकेश्वर साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news