महासमुन्द

समोदा-अछोला जल प्रदाय योजना से 48 गांव को मिलेगा लाभ
20-May-2024 3:01 PM
समोदा-अछोला जल प्रदाय योजना से 48 गांव को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मेरे कार्यकाल में क्षेत्र के बड़े विकास कार्यों  की आधारशिला रखी गई थी। जिसमें से प्रमुख विकास कार्यों में समोदा-अछोला जल प्रदाय योजना भी शामिल था। मैंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष क्षेत्र की इस प्रमुख समस्या को रखा था और भगीरथ प्रयासों से इस वृहद परियोजना की स्वीकृति पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में मिली थी। 

मालूम हो कि स्वीकृति के बाद 9 अक्टूबर 2023 को पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम अछोला में समोदा.अछोला जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया था। जिसका 50 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है। उक्त योजना के तहत 48 गांवों तक शुद्ध जल पहुंचेगी। उक्त कार्य से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 

ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्या जल संकट का समाधान पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयासों से हुआ है। उनके कार्यकाल में स्वीकृत इस परियोजना के तहत शीघ्र ही हमारे क्षेत्र के  48 ग्रामों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने श्री चंद्राकर का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब है कि ज्ञात हो इस योजना के तहत क्षेत्र के जिन 48 ग्रामों को पानी दिया जाना है उनमें अछोला, अमलोर,जलकी, छपोराडीह, अछरीडीह, परसाडीह, लहंगर, गढ़सिवनी, अचानकपुर, पासीद, सुकुलबाय, बनपचरी, बांसकुड़ा, घोड़ारी, तेंदुवाही, बंदोरा, अछोली, भोरिंग, सिरपुर, बिरकोनी, रायमुड़ा, पिरदा, बडग़ांव, बेलटुकरी, कुहरी, बोरिद, कर्राडीह, कुकराडीह, मालीडीह, जोबा, फुसेराडीह, पीढ़ी, खट्टीडीह, तेंदुवाही, मरौद,बिरबिरा, गुडरूडीह, सेनकपाट, खिरसाली, केडियाडीह,खमतराई, मोहकम, अमावश, चुहरी, रायकेरा, नांदबारू, केसलडीह, खड़सा आदि गांव शामिल हैं। 

उक्त सौगात पर क्षेत्र के ग्रामीण मोहन यादव, कमल साहू, तोमन ध्रुव, चंद्रशेखर पुष्पाकर, पोखन साहू, रेखलाल चंद्राकर पीढ़ी, हेमंत ध्रुव, देवसिंग यादव जोबा, सतीश सोनकर, पुनाराम घृतलहरे, आनंद पटेल, संतोष साहू, गिरधर आवड़े आदि ने श्री चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news